गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव स्थित पंचायत भवन पर आज रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात का लाइव प्रसारण किया गया। लाइव प्रसारण के दौरान गाजीपुर के रेवतीपुर में मन की बात सुनने के लिए एकत्रित हुए भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की वीडियो भी प्रसारित हुई, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है।
मन की बात के जरिए पीएम ने कहा कि संसद का नया भवन गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन सबके लिए अविस्मरणीय संसद का नया भवन गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है।
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में पानी की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा बिन पानी सब सून अर्थात बिना पानी जीवन पर संकट तो रहता ही है, व्यक्ति और देश का विकास भी ठप्प पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण बहुत ही जरूरी है। इस दौरा सुरक्षा के मद्देनज़र रेवतीपुर थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी समेत सुहवल व नगसर की पुलिस जमी रही।
भाजपा नेताओं का लगा जमावड़ा
इस अवसर पर भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर संजय गौड़,भाजपा महामंत्री ओमप्रकाश राय, जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विनोद खरवार, पीयूष राय, ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल , पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय, ग्राम प्रधान राकेश राय,मनोज राय, लल्लन सिंह, वीके दिवेदी, जयशंकर राय, विजयशंकर पाल आदि मौजूद रहे।