गाज़ीपुर में सनबीम गाजीपुर ने महाराणा प्रताप और रविन्द्रनाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनायी। सनबीम स्कूल महाराजगंज के निदेशक नवीन सिंह द्वारा महाराणा प्रताप के जयंती के अवसर पर जिले के तुलसीपुर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति हरिकेश उपस्थित रहे।
उन्होनें बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए महाराणा प्रताप के जयंती के अवसर पर कहा कि महाराणा प्रताप महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होनें मुगल शासक अकबर को हल्दी घाटी के युद्ध में नाको चने चबवा दिया था।
जिले के गोरा बाजार स्थित टैगोर पार्क में महान भारतीय कवि रविन्द्रनाथ टैगोर के प्रतिमा पर माल्यार्पण की गयी। इस मौके पर बच्चों द्वारा पार्क की साफ सफाई भी की गयी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह, प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी और विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
वहीं दूसरी ओर महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर क्षत्रिय महासभा युवा द्वारा लंका क्षेत्र में राहगीरों को शीतल पेय पदार्थ पिलाया गया। इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाते हुए हम लोग महाराणा प्रताप की जयंती मना रहे हैं।