ग़ाज़ीपुर जिले के कोतवाली भुड़कुड़ा क्षेत्र में कुड़ीला गांव के एक किशोर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जाकर शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक इंटर की परीक्षा इसी साल पास किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद राजभर (17) सोमवार की शाम घर पर अपना भूसा रखवाया। उसके बाद नहा धोकर बगल में किसी के यहां मांगलिक कार्यक्रम में खाना खाने गया। वहां से रात में लौटा और अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ कर बिना बताए निकल गया। घरवालों ने सोचा कि आनंद गांव में ही कहीं है। देर रात तक जब घर नहीं आया तब परिजन खोजना शुरू किए लेकिन नहीं मिला। सुबह ग्रामीणों को सूचना मिली कि जखनिया हुरमुजपुर स्टेशन के बीच ट्रेन से कटकर एक लड़के की मौत हुई है।
सूचना पर आनंद के परिजन पहुंचे तो शिनाख्त किए। परिजनों का कहना था कि आनंद किन परिस्थितियों में आकर ट्रेन से कट गया यह समझ में नहीं आ रहा है। इसी साल यह इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण किया था । पढ़ने में भी काफी होनहार था। तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा था। मौत की सूचना मिलते ही गांव सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।