सेवराई तहसील के गहमर क्षेत्र अन्तर्गत भदौरा बस स्टैंड के पास बीती रात एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास मौजूद लोगों ने दुकान से धुआं उठता देख दुकानदार को इसकी जानकारी दी। लोगों ने शटर का ताला तोड़कर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना में दुकानदार का करीब डेढ़ लाख रुपए का उपकरण व अन्य सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित दुकानदार अभय कुमार ने बताया कि घर पर बहन की शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान आसपास के दुकानदारों द्वारा दुकान में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचा तो दुकान धू धू कर जल रहा था। लोगों के द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। उसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।
करीब घंटे भर बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन इस घटना में दुकान में रखा करीब 5 टीवी और 4 एलसीडी सहित कई अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। जिसमें तकरीबन डेढ़ लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
अभय कुमार का भदौरा बसस्टैंड पर अनुपम इलेक्ट्रॉनिक के नाम से टीवी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान है। घर में बहन की शादी की तैयारियों के चलते वह घर पर थे लेकिन बिजली के द्वारा हुए शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई। जब लोगों ने दुकान से धुआं उठते देखा तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई।
बगल के दुकानदारों ने घटना की सूचना देते हुए दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान खोला तो देखा कि आग से पूरा दुकान जल रहा था। लोगों ने संबंधित बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुआवजे की मांग की है।