ग़ाज़ीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुबारक गांव में सोमवार के दिन गैस सिलेंडर लीक होने से आग लगने के कारण आधा दर्जन महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं। घर के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से झुलसीं महिलाओं को कासिमाबाद अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी संजय वर्मा के घर भतीजे की शादी के कार्यक्रम में रिश्तेदारी की महिलाएं पहुंची थीं। महिलाएं खाना बना रही थीं। बताया जा रहा है कि गैस लीक होने के कारण आग लग गई। जिससे वहां बैठी महिलाओं को बचने का मौका ही नहीं मिल पाया। चार महिलाएं बुरी तरह जल गईं। वहीं भतीजी रेनू वर्मा बच्चे को लेकर छत से नीचे कूद गई। ग्रामीणों ने एचडीएफसी बैंक से अग्निशमन यंत्र लाकर आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों ने एंबुलेंस के माध्यम से झुलसी महिलाओं को कासिमाबाद अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। झुलसी हुई महिलाओं में पूनम वर्मा (40) पति संजय वर्मा, सोनमती वर्मा (50) पति ओम प्रकाश वर्मा, बिंदु वर्मा (42) पति अजय वर्मा, रेनू वर्मा (25) सहित अन्य लोग को मामूली जले होने पर इलाज कर घर भेज दिया गया है।