गाजीपुर जिले के भदौरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बड़ी-बड़ी घास उग जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं रात के समय विषैले जीव जंतु से यात्री हमेशा भयभीत रहते हैं।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय-हावड़ा रूट पर भदौरा रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर दो जगह-जगह टूटा पड़ा है। वहीं प्लेटफार्म पर बड़ी बड़ी घास उगने से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रात के समय ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को विषैले जीव जंतुओं का भय बना रहता है।
बाजार के व्यापारी सहित क्षेत्र के सुरहा, अमौरा, देवल, मनियां, भदौरा, सेवराई, देवकली, आदि गांव के अलावा बिहार प्रांत के लोग ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर आते हैं लेकिन एक नंबर प्लेटफार्म से दूसरे नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने आने से प्लेटफार्म के बीचो-बीच खास उगने से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने एवं सामान उतारने चढ़ाने में परेशानी झेलनी पड़ती है।