गाजीपुर के सुहवल थाना अंतर्गत दिलदारनगर-बडौरा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान निमंत्रण से होकर वापस अपने घर आ रहे किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पत्नी आशा देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। जबकि गांव में घटना के बाद से ही सन्नाटा पसर गया। इस हादसे की सूचना ग्रामीणों एवं परिजनों ने पुलिस को दे दी।
इधर हादसे के बाद कुछ लोगों ने वाहन का पीछा करना चाहा मगर अंधेरा होने के चलते चालक तेज गति से मौके से फरार हो गया। इधर हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स संग घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस के जरिए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका।
मृत किसान के परिजनों ने बताया कि सीताराम सिंह कुशवाहा (63) बगल के ही बडौरा गांव में एक निमंत्रण में शामिल होने बाइक से गये थे। वहां से वह भोजन करने के बाद अकेले बाइक से घर वापस आ रहे थे कि गांव में घर से कुछ ही दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र योगेश एवं शैलेश हैं जो बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि दो पुत्रियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बताया कि मृतक अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा था। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।