Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

दसवीं में अभिनव व इंटरमीडिएट में ज्ञानती रही टॉपर

आईसीएसई की परीक्षा के नतीजे रविवार की शाम घोषित कर दिए गए। घोषित नतीजों के अनुसार सेंट जांस के दसवीं में जहां बालिका ने बाजी मारी, वहीं बारहवीं में बालकों को परचम लहराने का गौरव हासिल हुआ। परीक्षा में सफलता पाते ही छात्र खुशी से झूम उठे। वहीं टॉपर छात्रों को शिक्षकों ने मिठाई खिलाते हुए उज्जवल भविष्य की बधाई दिया। इस दौरान दसवी में सेंट मैरी के अभिनव व इंटरमीडिएट में सेंट जांस के ज्ञानती कुमारी अव्वल रही।

ghazipur-news-abhinav-in-class-10th-and-gyanati-topped-in-intermediate

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीएसई) की दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा के परिणाम रविवार को दिन में अपराह्न करीब 1:00 बजे के बाद घोषित कर दिए गए। परीक्षा परिणाम को लेकर संबंधित कक्षाओं के छात्रों में सुबह से ही उत्सुकता बनी हुई थी। नतीजा घोषित होने पर परीक्षा में कामयाबी पाने वाले छात्र खुशी से झूम उठे। सफल छात्रों ने एक-दूसरे को बधाई दी। 

कक्षा दस में सेंट जांस स्कूल के 99 प्रतिशत छात्र उतीर्ण रहे। इसमें दिव्यांशी राय 97.67, अग्रीम श्रीवास्तव 95.50, अमन इजहार 94.00, अंसुल यादव 94.00, प्रियंका वीर सिंह 93.67, सौरभ कुमार यादव 93.27 प्रतिशत रहे। वहीं इंटरमीडिएट में मो. अदनान अंसारी 88.60 प्रतिशत, अमृता दूबे 87.40, अलका यादव 85.42, श्रेया गुप्ता 85.20, अथर्व कुमार गुप्ता 83.20, संदीप यादव 95.60, अनुस्का यादव 94.40, मंजुला 94.2, ज्ञानती कुमारी 93.2 प्रतिशत, आस्था सिंह 93.00, मोहित राय 92.80 टॉन टेन में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad