Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

आग लगने से 9 लोगों की 27 झोपड़ियां जलकर राख

रेवतीपुर क्षेत्र के आंधी-तिलवां गांव में मंगलवार की देर रात्रि को यादव बस्ती में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे 9 लोगों की 27 रिहायशी झोपडियां जलकर राख हो गई। इसमें रखा और गृहस्थी का पूरा सामान आग की भेंट चढ गया। आग की चपेट में आने से पांच जानवर जल मरे,जबकि दो झुलस गये। चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। मगर तब तक सब कुछ जलकर राख में तब्दील हो चुका था। इस अगलगी के चलते पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ चुके हैं।

ghazipur-news-27-huts-of-nine-people-burnt-to-ashes-due-to-fire

अगलगी में रजिन्दर यादव की चार झोपड़ी चार जानवर, नगीना यादव तीन झोपड़ी तीन जानवर, बेचू यादव दो झोपड़ी, लोकनाथ यादव तीन झोपड़ी, सूर्यनाथ यादव चार झोपड़ी एक जानवर, रमेश दो झोपड़ी, भीम यादव तीन झोपड़ी, शिवनाथ यादव तीन झोपड़ी जबकि देवमुनी कि दो झोपड़ियों आग की भेंट चढ गई। इस अगलगी में डीजल इंजन,चारा मशीन ,नगदी ,जानवरों का चारा,कागजात, कपडा,चारपाई आदि सब जलकर कर राख हो गया।

ग्रामीणों के मुताबिक यादव बस्ती में सभी लोग खाना खा परिजनों के साथ सो रहे थे,कि अचानक रजिन्दर यादव की झोपड़ी से अचानक धुआं का गुबार उठा,लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही एक एक कर झोपडियां आग का गोला बन चुकी थी।इस अगलगी में जानवरों को निकालते समय नगीना यादव झुलस गये जिनका उपचार जारी है,वहीं सूचना पर पशु विभाग की एम्बुलेंस में सवार कर्मी मौके पर पहुंच जानवरों का उपचार में जुट गये।थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि आग पर कडी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad