गाजीपुर की सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बयपुर गांव में आग लगने से 20 रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग इतनी भयावह थी कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। अग्निकांड के चलते झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
अग्निशमन अधिकारी अनिरुद्ध ने बताया कि बयपुर गांव की मल्लाह बस्ती में पूजा करने के दौरान आग लग गई। एक झोपड़ी में लगी आग ने थोड़ी ही देर में आसपास की डेढ़ दर्जन से ज्यादा झोपड़ियों को अपनी जद में ले लिया। भयावह अग्निकांड को देख पूरे गांव में कोहराम मच गया।
मुआवजा दिलाने की कही बात
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लगभग 20 झोपड़ियां राख में तब्दील हो गईं और उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। अग्निकांड के चलते कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। फिलहाल मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के लोगों ने सरकारी योजना अंतर्गत मुआवजा दिए जाने की बात कही है।