गाजीपुर में बिजली संयोजन एवं रिवेन्ज डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम को लेकर डीएम आर्यका अखौरी ने अफसरों की बैठक ली। डीएम ने जनपद में अधिकतर लाइन लॉस होने एवं विद्युत चोरी रोकने व नेवर पेड उपभोक्ताओं पर कठोर कार्रवाई करने के लिए बिजली विभाग के समस्त अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं बिलिंग एजेंसियों के साथ समीक्षा की।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्य में घोर लापरवाही को लेकर जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि नेवर पेड मतलब जो भी उपभोक्ता विद्युत संयोजक लिए हैं और एक बार भी बिल का भुगतान नहीं किया है, जिससे भारी राजस्व नुकसान बिजली विभाग को हो रहा है। ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई करें और बकाया बिल वसूलने के लिए कार्य योजना बनाएं।
जिले में ओवर लोड ट्रांसफार्मर आए दिन जल रहे हैं। वहीं कुछ उपभोक्ताओं द्वारा मीटर बाईपास करके अवैध तरीके से विद्युत उपभोग किया जा रहा है, जिसमें लाइन लॉस अधिक हो रहा है। ऐसे उपभोक्ताओं की फीडर वाइज सूची बनाकर विजिलेंस टीम के साथ ही साथ विभागीय कर्मियों के साथ प्रतिदिन कांबिंग करते हुए बिजली चोरी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। मुकदमा पंजीकृत किया जाए, ताकि लाइन लॉस पर सही तरीके से अंकुश लग सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया की जिले में जितने अवैध तरीके बिजली चोरी हो रही है जिनका अभी तक कनेक्शन नही हुआ है वैसे लोगों की सर्वे टीम बनाकर विभागीय अधिकारियों द्वारा सर्वे करवाया जाए। मौके पर ऐसे लोगों को तत्काल विद्युत संयोजक दिया जाय। जिले में लगभग अभी भी तीन लाख से ऊपर उपभोक्ता ऐसे हैं जो बिना विद्युत संयोजक लिए हुए विद्युत उपभोग कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित करके तत्काल विभागीय अधिकारियों द्वारा कनेक्शन दिया जाय।