दिलदारनगर स्थानीय रेलवे कालोनियों में जगह-जगह क्षतिग्रस्त नाला व नालियों के वजह से जल जमाव व गंदगी होने से मच्छरों का प्रकोप बढ गया है। रेलवे कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों से समस्या के समाधान करने मांग की है।
पूर्व मध्य रेलवे में दिलदारनगर स्टेशन एक आदर्श स्टेशन के रूप में घोषित है। इस स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियो के आवास के आसपास टूटी सड़के, टूटी नालियो में जल जमाव होने के कारण उस रास्ते से गुजरने वाले कर्मचारियों के परिवार व बच्चे प्रतिदिन गिरकर जोटिल हो जाते है। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि सालों से छतिग्रस्त नालियों की सफाई न होने से आवास के चारो तरफ गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है।
कर्मचारियों ने रेलवे के अधिकारियो व बक्सर कार्य निरीक्षक व स्वास्थ्य निरीक्षक को अवगत कराया था फिर भी विभागीय अधिकारी आश्वसन देकर अपना पिण्ड छुड़ा रहे है। कालोनियों के बाहर बसे मुहल्लों के लोगों द्वारा कूड़ा कचरा सड़क पर फेके जाने से भी जल जमाव होने से और परेशानी और बढ़ गयी है जिससे मजबूरी में कालोनी के कर्मचारी गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा हैं।