विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानियां के अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह के निर्देश पर कउपखंड कार्यालय दिलदारनगर के अंतर्गत ग्राम पचोखर में सुबह तड़के 5:00 बजे विजिलेंस व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने मार्निंग रेड किया। इस दौरान सीधे चोरी करते हुए पकड़े गए 18 लोगों के ऊपर संबंधित धारा में एफआइआर दर्ज कराई गई।
अवर अभियंता तपस कुमार ने बताया की पचोखर फीडर पर लाइन लॉस अधिक होने के कारण चोरी से विद्युत उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं से आए दिन ट्रांसफार्मर फूंकना, तार टूटना, रीडर द्वारा बिलिंग करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। इसके वजह से मॉर्निंग रेड विजिलेंस टीम के साथ किया गया। जिसमे कुल 18 लोग मौके पर विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए।
आगे भी लाइन लॉस वाले फीडर पर इसी तरह कांबिंग चलती रहेगी। जो भी उपभोक्ता अभी तक विद्युत कनेक्शन नही लिए है तत्काल अपना विद्युत कनेक्शन करा ले एवम बकाया बिल का अवश्य भुगतान कर दे अन्यथा पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी।