Type Here to Get Search Results !

Trending News

विजिलेंस की मॉर्निंग रेड में 18 लोगों पर FIR दर्ज

विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानियां के अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह के निर्देश पर कउपखंड कार्यालय दिलदारनगर के अंतर्गत ग्राम पचोखर में सुबह तड़के 5:00 बजे विजिलेंस व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने मार्निंग रेड किया। इस दौरान सीधे चोरी करते हुए पकड़े गए 18 लोगों के ऊपर संबंधित धारा में एफआइआर दर्ज कराई गई।

case-filed-against-18-people-in-morning-raid-dildarnagar-news

अवर अभियंता तपस कुमार ने बताया की पचोखर फीडर पर लाइन लॉस अधिक होने के कारण चोरी से विद्युत उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं से आए दिन ट्रांसफार्मर फूंकना, तार टूटना, रीडर द्वारा बिलिंग करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। इसके वजह से मॉर्निंग रेड विजिलेंस टीम के साथ किया गया। जिसमे कुल 18 लोग मौके पर विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए। 

आगे भी लाइन लॉस वाले फीडर पर इसी तरह कांबिंग चलती रहेगी। जो भी उपभोक्ता अभी तक विद्युत कनेक्शन नही लिए है तत्काल अपना विद्युत कनेक्शन करा ले एवम बकाया बिल का अवश्य भुगतान कर दे अन्यथा पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.