गाजीपुर में लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 लिखित परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद में बनाये गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
जिलाधिकारी आज प्रथम पाली की परीक्षा में लुर्दस कान्वेन्ट बालिका इण्टर कॉलेज शास्त्रीनगर, राजकीय सिटी इण्टर कालेग एवं राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज महुआबाग का स्थलीय निरीक्षण कक्ष निरीक्षक एवं केन्द्र व्यवस्थापको को नकविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कहीं से भी नकल की सूचना प्राप्त होने पर सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे।
जनपद में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 हेतु 18 परीक्षा केन्द्रों पर लिखित परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल 8000 हजार परीक्षार्थियों ने दो पालियों में परीक्षा दी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, लगाये गये थे।