जमानियां में बीते शनिवार देर रात सड़क हादसे में एक रेलवे प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरुइन-दिलदारनगर नहर से होकर जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर बीते शनिवार की देर रात को सड़क हादसे रेलवे के प्रशिक्षु कर्मी अमन सिंह (22) घायल हो गया। जिसकी रविवार को ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।मौत के तुरंत बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता संजय सिंह ने बताया कि उनका पुत्र अमन सिंह जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रेलवे का प्रशिक्षु कर्मी था। 14 अप्रैल को वैशाखी की छुट्टी होने के कारण घर आया था। बताया कि बीते शनिवार की देर रात्रि को गेहूं की कटाई करा बाइक से घर आ रहा था। इसी दौरान दैत्रावीर प्रतिमा के समीप सड़क की उखडी गिट्टियों के चलते बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसके सर में गंम्भीर चोट लगने से वह अचेत हो गया।
रविवार को ही वापस ड्यूटी जाने वाला था युवक
क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंच वाहन से वह अपने पुत्र को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गये। जहां रविवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता ने बताया कि रविवार 16 अप्रैल को वापस अपने तैनाती स्थल आसनसोल जाना था। कोतवाल महेन्द्र सिंह ने बताया कि सडक हादसे में मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। उसके उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा।