गाजीपुर जिले के रेवतीपुर सीएचसी के दंत रोग विभाग में डेंटल चेयर समेत कई उपकरण पिछले करीब डेढ़ साल से खराब पड़े हैं, जिसके चलते दंत रोग विभाग शोपीश बना बुआ है। इस सेवा के बंद होने से मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। मजबूरी में लोगों को निजी चिकित्सकों के यहां या 25 किमी दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है।
निजी चिकित्सक इसी मौके का फायदा उठा मरीजों का जमकर आर्थिक शोषण कर रहे है। लोगों ने बताया कि यहां डेंटल हाइजनिस्ट की तैनाती तो है पर दंत रोग महकमें की लापरवाही से यह सेवा पिछले डेढ़ साल से बंद है। सुनील कुमार, जितेन्द्र, जयप्रकाश, अखिलेश सिंह, गोरखनाथ, सोनू आदि ग्रामीणों ने बताया कि महकमें को कई बार अवगत कराया, बावजूद खराब पडे डेंटल चेयर व अन्य उपकरणों की मरम्मत आज तक नहीं हो सकी है।
लोगों ने बताया कि करीब सवा दो लाख की आबादी वाले इस ब्लाक में तीन दर्जन से अधिक गांव हैं। बावजूद महकमा दंत रोग से जुड़े मरीजों को समय से बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा है। लोगों ने कहा कि सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि यहां आए दिन महकमें सहित अन्य आलाधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आवागमन इस सीएचसी में बना रहता है, मगर किसी का इस ओर ध्यान न जाना समझ से परे हैं। इलाके का मुख्य अस्पताल होने से यहां काफी भीड़ रहती है।
सीएमओ बोले- जल्द कराया जाएगा दुरुस्त
हर दिन औसतन 250 से 300 मरीज आते हैं, लेकिन यहां दंत रोग विभाग में जरूरी उपकरण काम लायक नहीं हैं। डेंटल चेयर पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुकी है। उसका कंप्रेसर, स्केलर, कंट्रोल यूनिट, लाइट, माइक्रो मोटर, हैंडपीस आदि खराब हैं। डेंटल चेयर की लाइट खराब पड़ी है। लोगों ने मांग किया कि खराब हो चुके इन उपकरणों की मरम्मत कराई जाए ताकि मरीजों को सदुर या निजी चिकित्सकों के यहां न जाना पड़े। सीएमओ डाक्टर हरगोविंद सिंह ने बताया कि जल्द ही डेंटल चेयर सहित अन्य उपकरण दुरुस्त करा कक्ष में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।