जमानियां गांधी चौक के समीप एक किराने की दुकान में चोरों ने छत के सहारे दुकान के पिछले हिस्से की खिड़की तोड़कर करीब बीस हजार की नगदी एवं करीब ढाई लाख का समान चुरा लिया। सुबह दुकानदार को उस समय हुई जब वह अपने दुकान पह पहुंच मुख्य दरवाजा खोलने लगा। शक होने पर जब वह दूसरे के छत के सहारे ऊपर पहुंचा तो देखा कि पीछे की खिड़की टूटी है। उसके बाद तो जब वह अंदर प्रवेश किया तो उसके दुकान का सारा समान बिखरा था।
पीड़ित दुकानदार सोनू गुप्ता निवासी स्टेशन बाजार स्थित वार्ड नौ अहीर टोली गांधी चौक ने बताया कि दुकान में रखा एक लीटर व दो लीटर की तीन-तीन पेटी सरसों तेल 60 किलो, एक लीटर के 10 किलो शुद्ध घी, पांच किलो काजू, 15 किलो बादामगिरी, पांच पेटी किसमिस, बीस हजार की नगदी सहित अन्य लाखों का समान गायब था। चोरी की सूचना पीडित दुकानदार ने पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
ग्रामीणों ने कहा रात में गश्त न होने से होती हैं चोरियां
ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अगर रात में पुलिस गश्त करती तो शायद इस तरह के चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलती। मगर पुलिस रात के पहर गस्त करने के नाम पर महज कागजी खानापूर्ती करने में जुटी है। कोतवाल महेन्द्र सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा।