Type Here to Get Search Results !

जमानियां क्षेत्र में एसडीएम ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में किया पैदल-मार्च

गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में पुलिस ने नगर निकाय चुनाव को देखते हुए डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने भारी पुलिस बल ने बीते देर शाम को पैदल मार्च का लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।

zamania-news-sdm-patrolled-with-the-police-force

इस दौरान पुलिस बल ने दो पहिया, चार पहिया वाहनों सहित हर तरह के संदिग्ध लोगों की चेकिंग एवं उनसे पूछताछ किया। साथ ही लोगों को चेताया कि कानून व्यवस्था में किसी तरह के व्यवधान पैदा करने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

इस दौरान एसडीएम डाक्टर हर्षिता तिवारी, सुहवल थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य भारी पुलिस बल के साथ एफएसटी टीमों ने भी तहसील क्षय अंतर्गत विभिन्न प्रमुख जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान पुलिस थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के घरों, उनके शरणादाताओं के यहां भी धमकी एवं वह वर्तमान में क्या कर रहे है, कहां है आदि जानकारी ली। साथ ही एसडीएम एवं पुलिस बल ने लोगों को सचेत किया कि किसी अनजान व्यक्ति या बाहरी लोगों को अपने घरों में शरण न दें।

एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने कहा कि तहसील क्षेत्र में पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पैदल मार्च किया गया। साथ लोगों को सुरक्षा का भरोसा भी दिया गया।

इसी क्रम में पर्याप्त पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि रखते हुए रात्रि को पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई।

इस दौरान आम जन को आश्वस्त किया कि प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से कटि बद्ध है। वहीं क्षेत्र में भारी पुलिस बल के सड़क पर उतर पैदल मार्च करने व वाहनों की सघन चेकिंग करने पर लोगों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान पुलिस ने चारों तरफ से नाकेबंदी कर चेकिंग में जुटी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.