वाराणसी-गाजीपुर फोर-लेन पर नंदगंज थाना क्षेत्र के रजादी तिराहे पर बुधवार की देर शाम बाइक-डीसीएम की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और पीछे बैठा युवक घायल हो गया। पुलिस मृतक की लाश को कब्जे में लेने साथ ही घायल को गाजीपुर अस्पताल भेजवाया। जबकि हादसे के बाद डीसीएम चालक गाड़ी सहित फरार हो गया।
बाइक सवार दो युवक गाजीपुर की ओर से नंदगंज की तरफ जा रहे थे कि रजादी तिराहे के पास वाराणसी की तरफ से आ रही डीसीएम ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों की तरह उछलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गये। आसपास के लोग दौड़कर उन्हें उठाने का प्रयास किया। तब तक बाइक चला रहे राहुल विश्वकर्मा(22) ग्राम शेखनपुर थाना कासमाबाद की मौत हो चुकी थी। उसी गांव का बाइक पर पीछे बैठा अमित विश्वकर्मा (21) घायल होकर तड़प रहा था।
चालक गाड़ी सहित फरार
सूचना मिलते ही पुलिस कुछ ही देर में पहुंच कर लाश को कब्जे में लेने के साथ घायल को गाजीपुर अस्पताल ले गयी। लोगों ने बताया कि बाइक सवार अपने गलत साइड से आ रहे थे। डीसीएम चालक गाड़ी सहित फरार हो गया।
डीसीएम का पता लगा रही पुलिस
थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर थाना क्षेत्र के रजादी तिराहे पर बाइक में डीसीएम द्वारा सामने से टक्कर मारने से बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और पीछे बैठा युवक घायल हो गया। डीसीएम का पता लगाया जा रहा है। परिवार को सूचना दे दी गयी है।