गाजीपुर में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ चुका है। गाजीपुर में आगामी 4 मई को होने वाले मतदान से पूर्व नामांकन की तैयारियां जिला प्रशासन तेज कर चुका है।
मालूम हो कि प्रथम चरण में ही गाजीपुर जनपद की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं। जिनके नामांकन 11 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा ने जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। समुचित बैरिकेडिंग के निर्देश दिए।
एसडीएम के कोर्ट में नामांकन होगा
जिलाधिकरी आर्यका अखौरी ने बताया कि नगरपालिका गाजीपुर और नगर पंचायत जंगीपुर का नामांकन एसडीएम सदर कोर्ट में 11 अप्रैल से शुरू होगा। डीएम ने बताया कि नगर पंचायत सैदपुर का नामांकन एसडीएम सैदपुर के कोर्ट में, नगर पंचायत सादात का नामांकन एसडीएम जखनियां के कोर्ट में, नगरपालिका मुहम्मदाबाद का एसडीएम मुहम्मबादा के कोर्ट में, नगर पंचायत बहादुरगंज का एसडीएम कासिमाबाद के कोर्ट में, नगरपालिका जमानियां का एसडीएम जमानियां के कोर्ट में और नगर पंचायत दिलदारनगर का संबंधित एसडीएम के कोर्ट में नामांकन होगा।
अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन की ओर से निकायों में प्रत्याशियों के लगे बैनर, पोस्टर और दिवाल पेंटिंग हटाए जाने लगे। चुनाव आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार, 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन, 18 अप्रैल को नामंकन पत्रों की जांच, 20 अप्रैल को नाम वापसी, 21 अप्रैल को प्रतीक आवंटन, 4 मई को मतदान और 13 को मतगणना होगी।