सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिस्ट्रिक प्रोग्राम को आर्डिनेटर डा.आशीष कुमार गुप्ता एवं प्रभारी चिकित्सधिकरी डा.अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को आयुष्मान के प्रत्येक लाभार्थियों का कार्ड बनाने के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया। साथ ही कार्ड की प्रगति पर चर्चा की।
गुप्ता ने कहा कि नामित आयुष्मान मित्र अपने अपने गांव के लाभार्थियों की लिस्ट बीसीपीएम से ले लें। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि उनके गांव में कितना कार्ड बना है और कितने अभी बाकी हैं। जिन लाभार्थीयों का नाम लिस्ट में है अगर वो विस्थापित हो चुके हों, मृत हो गये हों या जिन लड़कियों की शादी हो गई हो ऐसे लोगों का नाम दिए गये प्रारुप पर उनका कारण दिखा कर पंचायत सहायक के माध्यम से सूचित करें, जिससे स्पष्ट जानकारी पोर्टल पर डाली जा सके।
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने आयुष्मान मित्रों से कहा कि आशा और पंचायत सहायक के साथ सामंजस्य बैठाकर कार्य करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी। आयुष्मान कार्ड न बनाने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अगर कार्ड बनाने में कोई भी समस्या आती है तो आशा एवं संगिनी नामित आयुष्मान मित्र से संपर्क करें।