सेवराई तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और डब्लूएचओ की टीम की ओर से खसरे के बढ़ते मामलों को देखते हुए खसरा प्रभावित गांवों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। दो दिन में दो हजार से अधिक बच्चों को खसरे से बचाव के लिए एमआर का टीका लगाया गया।
भदौरा ब्लाक के बारा एवं उसिया गांव में कई बच्चे खसरे की चपेट में आ गए थे। प्रभावित बच्चों के स्वैब एवं ब्लड का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद उसिया गांव में 1831 एवं बारा गांव में 1244 बच्चों को एमआर का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। विशेष अभियान के पहले दिन उसिया गांव में 1196 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया था। इसके बाद बारा गांव 1110 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया है। सीएचसी भदौरा के अधीक्षक डॉ. धनंजय आनंद ने बताया कि अभियान में जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, अब दिन निर्धारित कर उनका भी टीकाकरण किया जाएगा।
डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. विनयशंकर तिवारी ने बताया कि अभियान के माध्यम से नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को एमआर का टीका लगाकर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। गांवों में अभी तक खसरे से पीड़ित जो बच्चे मिले हैं, उनमें से अधिकांश बच्चे वे हैं, जिन्हें एमआर का टीका नहीं लगा है या फिर उन्हें टीके का एक ही डोज लगा है।