गोरखपुर के नगर पंचायत सैदपुर में चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को भारी-भरकम सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग के बीच नामांकन की कार्रवाई शुरू की गई। जिसके पहले दिन सैदपुर नगर पंचायत के सभासद पद हेतु 9 नामांकन पत्र और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु दो नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
नामांकन के लिए सुबह से ही सैदपुर तहसील में बैरिकेडिंग कर भारी पुलिस बल तैनात रही। तहसील स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास सभासद पद हेतु और उप जिलाधिकारी कार्यालय के पास चेयरमैन पद हेतु नामांकन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।
ये है नामांकन की तिथि
नामांकन का कार्य मंगलवार 11 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक किया जाएगा। 18 अप्रैल से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 20 अप्रैल का दिन नामांकन वापसी के लिए तय किया गया है। 21 अप्रैल के दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद 4 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी।
विभिन्न दलों द्वारा अब तक नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों के लिए प्रत्याशियों के चयन का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। जबकि चेयरमैन प्रत्याशी के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न दलों के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग लगातार बैठकों का दौर जारी है।