Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

लाखों की नगदी और सामान समेत 8 ट्रक लुटेरे गिरफ्तार

वाराणसी हाईवे पर बीते 19 मार्च को ट्रक चालक को पीटकर ट्रक लूटकर भागने वाले आठ अपराधियों को शनिवार को पुलिस ने दबोच लिया। सभी को थाने लाकर पूछताछ की और लाखों के माल की बरामदगी भी की। गाजीपुर और भभुआ के निवासी इन शातिर अपराधियों की पिछली वारदातों में संलिप्तता की जानकारी भी मिली। अभियुक्तों से 15 लाख का माल और डेढ़ लाख रुपये नगद बरामद किए। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

on-march-19-the-accused-of-ghazipur-escaped-with-the-truck-after-throwing

वाराणसी के रोहनिया कोतवाली क्षेत्र में 19 मार्च को रात्रि में कटरियों बसन्तनगर थाना अलीनगर चन्दौली निवासी राम कुमार यादव उर्फ छोटू माल लदा ट्रक लेकर जा रहा था। अखरी बाईपास के पास कुछ अज्ञात लोगों ने हाथ देकर ट्रक रुकवाया और लिफ्ट मांगने के बहाने मुंह पर कंबल डालकर ट्रक चालक को बंधक बना लिया। अपराधियों ने ट्रक को कब्जे में लेकर राम कुमार को छोटी गाड़ी में हाथ पैर बांधकर सहेणी गांव के पास खेत में फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी और शनिवार को सभी गिरफ्त में आ गए।

गाजीपुर के निवासी छह ट्रक लुटेरे

आरोपियों में सात लुटेरे गाजीपुर के दिलदारनगर और जमानियां कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं। इसके दो साथी बिहार के रहने वाले हैं। अपराधियों में संजय सिंह निवासी तियरी थाना जमानियां गाजीपुर, सन्दीप जायसवाल निवासी जैदपुर मोहल्ला कस्बा जमानियां थाना जमानियां गाजीपुर, मुज्जमिल खान निवासी ताजपुर कुर्रा थाना दिलदार नगर गाजीपुर, अशोक यादव निवासी ग्राम उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, सोनू कुमार निवासी किदवईनगर रामलीला मैदान थाना दिलदारनगर गाजीपुर, हसीब खान निवासी ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर गाजीपुर के निवासी हैं। उनके साथ बिहार के बक्सर निवासी दिनेश कुमार निवासी बड़ी सारीपुर थाना औद्योगिकनगर और शौकत खान निवासी अखनी रामगढ़ जनपद भभुआ बिहार को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

15 लाख का माल बरामद

ट्रक चालक की बरामदगी के बाद पुलिस ने माल लदा ट्रक भी बरामद किया। अभियुक्तगण के कब्जे से व उनकी निशानदेही पर भिन्न-भिन्न स्थानों से लगभग 15 लाख रुपये का सामान और 1 लाख 45 हजार रुपये नकद बरामद किए। घटना में प्रयुक्त कार और ट्रक को कब्जे में लिया। इसमें 87 पेटी शेम्पू व साबुन व घटना में प्रयुक्त कार, 328 पेटी/बोरा माल चायपत्ती, 206 पेटी साबुन लाइफबाय तथा 34 पेटी शेम्पूऔर 90 पेटी/बोरा बरामद की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad