Type Here to Get Search Results !

Trending News

अफजाल और मुख्तार के परिवार को नक्शा प्रस्तुत करने का अंतिम मौका, 3 दिन में

नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के अधिशासी अधिकारी ने सांसद अफजाल अंसारी और उनके परिवार के सदस्यों को दुकानों का नक्शा प्रस्तुत करने के मामले में तीन दिन का और समय दिया गया है। 13 अप्रैल तक नक्शा प्रस्तुत करने का अंतिम नोटिस जारी किया गया है।

mp-afzal-ansari-and-mukhtar-ansari

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने विगत 3 अप्रैल को सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, मुख्तार अंसारी, फहमीदा, फिरदौसिया, गौसिया व मंसूर अंसारी के नाम कांपलेक्स की दीवार पर चस्पा कर कहा है कि आपके पिता के नाम नगरपालिका के गृह सूची में वर्ष 1975-76 में भवन संख्या 104 दुकान पक्का, वर्ष 1985 में भवन संख्या 223 दुकान पक्का, वर्ष 1990-91 में भवन संख्या 34 दुकान पक्का, वर्ष 1996-97 में भवन संख्या 63 दुकान पक्का के नाम दर्ज है।

संज्ञान में आया है कि उक्त मकान व दुकान का नक्शा स्वीकृत नहीं है। वर्ष 1975-76 की गृह सूची में जो मकान दुकान पक्का दर्ज है उसका स्वीकृत नक्शा और उसके पश्चात जब-जब मकान-दुकान के निर्माण में संशोधन हुआ है का नक्शा स्वीकृत की प्रति तीन दिवस के अन्दर नगर पालिका कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

पुनः छह अप्रैल को अंतिम नोटिस जारी करते हुए अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि तीन दिवस के अंदर उपरोक्त नोटिस उल्लिखित मकान / दुकान का स्वीकृत नक्शा प्रति उपलब्ध कराने का कष्ट करें अन्यथा यह मान लिया जाएगा कि आप को इस संबंध में कुछ नहीं कहना है। यह स्पष्ट हो जाएगा कि निर्माण के समय नगर पालिका से नक्शा स्वीकृत न कराकर शुल्क की क्षति की गयी है जिसके आरोप में एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

13 अप्रैल तक नक्शा प्रस्तुत करने का निर्देश

अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव ने बताया कि नोटिस के जवाब में उक्त लोगों की ओर से चार सप्ताह का समय नक्शा प्रस्तुत करने के लिए मांगा गया लेकिन उतना लंबा समय न देते हुए पालिका की ओर से पुन: नोटिस जारी कर 13 अप्रैल तक संबंधित नक्शा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.