Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती

गाजीपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती विभिन्न स्थानों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने धूमधाम के साथ मनाई। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन खां की अध्यक्षता में माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

news-ghazipur-bhimrao-ambedkars-birth-anniversary-celebrated

साथ ही भारतीय संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया। पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने उन्हें नमन करते हुए बताया कि भाजपा सरकार संविधान में दिए गए जनता के अधिकारों को छिन रही है। कार्यक्रम में मदन यादव, सदानंद यादव, अशोक कुमार बिंद,अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश यादव , आमिर अली, रामवचन यादव, डॉ समीर अली,सिंकदर कन्नौजिया,अतीक अहमद,असलम खां, अशोक अग्रहरि आदि सपाई मौजूद रहे।

बोधिसत्व बाबा साहब की 132वीं जयन्ती अवसर को भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर पर मनाया। भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी आयोजित कर बाबा साहब के व्यक्तित्व,कृतित्व पर चर्चा की गई। कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि बाबा साहब सामाजिक समता और समरसता के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा साहब की सोच और सपने को अक्षरसः पूर्ण कर रहे हैं। कार्यक्रम में सरिता अग्रवाल, सुरेश बिंद,अच्छे लाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, रासबिहारी राय, प्रमोद अग्रवाल, अर्जुन सेठ,राजन प्रजापति आदि मौजूद रहे।

सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़े

जबकि जिला कांग्रेस कमेटी ने रजदेपुर कैम्प कार्यालय पर संविधान निर्माता सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले बाबा डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष सुनील राम के साथ उपस्थित कांग्रेस जनों ने बाबासाहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने इस अवसर पर आयोजित बैठक में डॉ. आंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने भारत को संविधान के रूप में नई ताकत दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब समानता, मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के स्वरूप हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad