दानापुर मंडल के गति शक्ति प्रोजेक्ट प्रबन्धक सुशील कुमार टीम के साथ मंगलवार की देर शाम गरुण स्पेशल ट्रेन से दिलदारनगर स्टेशन पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक घंटे तक स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद भदौरा होते हुए आगे की ओर रवाना हो गए। प्रबंधक ने बताया कि अमृत योजना के तहत दिलदारनगर स्टेशन पर कई विकास कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 5 से सीधे बाहर निकलने और उसके पीछे रेल कालोनी से होते हुए बाजार रेल फाटक तक जाने के लिए सम्पर्क मार्ग बनाने व पुराना रेल पुल के समानांतर ताड़ीघाट ब्रांच लाइन तक एक और नया रेल पुल बनाने का प्रस्ताव है। इसके बाद ताड़ीघाट ब्रांच लाइन की तरफ एक नया प्लेटफार्म बनेगा। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म 4 को 24 कोच प्लेटफार्म की व्यवस्था के विषय में जानकारी ली। अधिकारियो से विचार विमर्श कर तत्काल इस कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया।
प्रोजेक्ट प्रबन्धक ने दिलदारनगर स्टेशन के समुचित विकास के विषय में लोगों से कमेटी बनाकर आवश्यक सुझाव का एक प्रस्ताव बना कर मण्डल कार्यालय भेजने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि गाजीपुर से तारीघाट रेल लाइन से जुटने से दिलदारनगर स्टेशन महत्वपूर्ण स्टेशन में सुमार हो जाएगा। इस मौके पर वरीय मंडल वाडीजय प्रबंधक सरस्वती चन्द, प्रोजेक्ट इंजीनयर प्रतीक रस्तोगी, बक्सर के सहायक कार्य निरीक्षक केवी तिवारी, आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर, स्टेशन उप प्रबन्धक सुभाष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।