गाजीपुर में अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। रविवार की सुबह से गाजीपुर में आसमान में बादल छाए रहे। कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी की भी सूचनाएं मिलती रही।
कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर आगामी 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार गहरे बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ हल्की बारिश होने की सम्भावना है। अधिकतम तापमान 33 से 38 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है। पश्चमी हवा औसत 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है।
कहा कि आगामी समय में हल्की बारिश की सम्भावना है। इसलिए किसान समय से और मौसम को देखते हुए कृषि कार्य करें। उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिनों तक इस प्रकार के बदलाव की और भी खबरें आ सकती हैं। मौसम में आए बदलाव का असर आने वाले मानसून पर भी पड़ेगा।
फिलहाल मौसम में आए परिवर्तन के साथ लुढ़के तापमान ने लोगों को राहत दी है। मालूम हो कि बीते दिनों 42 डिग्री से ऊपर चल रहे तापमान और लू के कारण आम जनजीवन बेहाल नजर आ रहा था। ऐसे में आसमान में बादल और बूंदाबांदी के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है।