Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

हिमांशु राय का लोवर PCS में हुआ चयन, जनपद का नाम किये रौशन

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के विकासखंड भांवरकोल ग्राम तरका निवासी विपिन राय के पुत्र हिमांशु राय ने लोवर पीसीएस 2019 में मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर सफलता अर्जित कर क्षेत्र  ही नही बल्कि जिले का नाम रौशन किया है। हिमांशु राय पेशे से प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक है। जो 2016  से ही अध्यापन का कार्य कर रहे है। 

himanshu-rai-selection-in-lower-pcs-brightened-the-name-of-the-district

उससे पहले हिमांशु का चयन 2015 में राजस्व एंव चकबंदी लेखपाल के पदों  पर हो चुका था । अपने होनहार पुत्र के इस कामयाबी पर परिजन बेहद ही खुश है। इस चयन से जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है। हिमांशु की पढाई प्रारम्भिक शिक्षा अमर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरूपुर फिर 10 वीं श्रीमती रामदुलारी इंटर कालेज लौवडीह गाजीपुर, स्नातक स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय की है।

इनका जीवन अत्यंत कठिनाइयों और सँघर्ष से भरा रहा  है 2017 में जब पिता मुँह कैंसर से ग्रसित हुए तब आगे की तैयारी लगभग छूट ही गयी परन्तु कहाँ जाता है न कि जब आप कुछ बड़ा करने की ठान लिए तो समस्याएं आड़े नही आती ।हिमांशु की पत्नी पूजा राय भी प्राथमिक विद्यालय दारीडीह मुहम्मदबाद में सहायक अध्यापक पर कार्यरत है।हिमांशु अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरुजनों को देते हैं और 2013 बैच के आईएएस अवनीश कुमार राय  वर्तमान जिलाधिकारी इटावा को अपना आदर्श बताते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.