Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर जिले की टीम ने राजस्थान को हराया, जनपद के खिलाड़ियों ने जताई खुशी

भारतीय खेल संघ द्वारा प्रयागराज में आयोजित दसवीं जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतीयोगिता में जनपद की टीम ने गोल्ड जीतकर, अपना परचम लहरा। फाईनल में जनपद की टीम ने राजस्थान की टीम को हराकर, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें टीम के सभी 6 खिलाड़ियों को विजेता कप के साथ गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। जनपद के खिलाड़ियों की यह उपलब्धि क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए हर्ष का विषय बनी हुई है।

gold-won-in-the-national-junior-volleyball-championship-the-players

विजेता टीम के खिलाड़ियों में जनपद की एडुरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर के विद्यार्थी ओम सिंह, अर्पित यादव, सिद्धांत सिंह, सैदपुर के जेवल स्थित शांति निकेतन इंटर कॉलेज के विद्यार्थी वसीम अहमद, जौनपुर के सिद्धार्थ निषाद तथा विकास कुमार शामिल रहे हैं। टीम के खिलाड़ी जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीतकर, इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। जिसमें उन्होंने राजस्थान की टीम को फाइनल में हराकर, यह मुकाम प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रयागराज स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया था। जीत के बाद से ही जनपद के खिलाड़ी लगातार टीम को बधाई दे रहे हैं।

कम सुविधा और संसाधन में करते रहे प्रैक्टिस

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जनपद के खिलाड़ियों सहित, उनके परिवारजन, विद्यालय एवं क्षेत्र में उत्साह व्याप्त है। एडुरेन ग्लोबल स्कूल के प्रबंध निदेशक विशाल कुमार ने बताया की सभी खिलाड़ी साधारण परिवार से आते हैं। कम सुविधा एवं संसाधन के बावजूद, इन खिलाड़ियों ने गोल्ड जीतकर यह साबित कर दिया है कि भविष्य में ये सभी एक बेहतरीन वॉलीबॉल खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। मै इस उपलब्धि के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad