गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव निवासी एवं पश्चिम बंगाल में सहायक पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अनन्या राय का पांडिचेरी में 21 से 26 अप्रैल तक आयोजित 36 वें फेडरेशन कप वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के लिए पश्चिम बंगाल की टीम में चयन किया गया है।
मालूम हो कि अनन्या के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की टीम रवाना हो गई है। आयोजित इस चैम्पियनशिप में देश के विभिन्न प्रदेशों की टीमों के सैकड़ों खिलाड़ी अपने खेल का दम खम दिखाएगें।
इस चैम्पियनशिप के लिए अनन्या के चयन की जानकारी परिजनों से हुई। सभी में हर्ष का माहौल व्याप्त है। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला इस खुशी का जश्न जमकर मनाया। चयन पर बातचीत में अनन्या राय ने बताया कि उसके लिए यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है। कहा कि पाण्डिचेरी में होने वाले इस फेडरेशन कप में वह पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए वह टीम को स्वर्ण पदक दिलाएगी।
बताया कि उसके सफलता का राज नौकरी के दौरान समय निकाल नियमित अभ्यास के साथ ही कोच का उचित मार्ग निर्देशन व माता-पिता का आशीर्वाद है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनन्या ने बताया कि सफलता अगर दर्ज करनी है तो खुद में आत्मविश्वास के साथ ही लक्ष्य को पहले से निर्धारित करना पडेगा।
अनन्या वॉलीबॉल महिला वर्ग के विभिन्न वर्गों में प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है
मालूम हो कि 21 जुलाई 1998 को रेवतीपुर गांव के धन्नीराय पट्टी निवासी शिक्षक राजेश राय के घर जन्म लेने वाली अनन्या वॉलीबॉल महिला वर्ग के विभिन्न वर्गों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। गांव की यह बेटी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। प्रा. शिक्षा रूद्रपुर में लेने वाली अनन्या बचपन से ही वॉलीबॉल खेलने की शौकीन रही। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर से इंटर की शिक्षा पूरी होने के बाद कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
इससे पहले वह 2014 में अंडर-17 में थाईलैंड में,2017 में चीन में अंडर -19 के ब्रिक्स गेम के अलावा अफ्रीका, ब्राजील, रूस, चीन सहित अन्य देशों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर दर्जनों पद जीत चुकी है।