गाजीपुर में भीषण गर्मी के दौरान राहत देने वाली बिजली लोगों को रुला रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती से आम जनमानस काफी बेहाल है। जंगीपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कुंवर रमेश सिंह पप्पू के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था को लेकर विद्युत उप केंद्र बिरनो पर उपखंड अधिकारी संतोष चौधरी व अवर अभियंता मिथिलेश यादव को बिजली समस्याओं से सम्बन्धित पत्रक सौंपा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिगड़ रही बिजली व्यवस्था व स्थानीय लोगों को आ रही परेशानियों के संबंध में आज ज्ञापन सौंपा। कुंवर में सिंह पप्पू ने बताया कि गांव में बहुत सी जगह बिजली की बुनियादी सुविधाओं की कमी है। जिसमें मुख्य रूप से मीटर नया लगवाने, बदलवाने व केबल लगवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अतिरिक्त बिजली खराब हो जाने पर भी सही समय पर ठीक नहीं की जाती। बिरनो विद्युत उप केंद्र से संबंधित सभी तार व खंभे जर्जर हो चुके हैं। तत्काल इनको बदलवाया जाए जिससे क्षेत्र में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके। प्रदेश सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने की बात कह रही है। वह ग्रामीण क्षेत्रों में 6 से 7 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
उपखंड अधिकारी ने दिया आश्वासन
उपखंड अधिकारी संतोष चौधरी व अवर अभियंता मिथिलेश यादव ने प्रतिनिधिमंडल को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि इस विषय को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे। जो भी उचित समाधान होगा, उसको किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल पांडेय, ऋषभदेव सिंह, विनोद पटेल, धनंजय सिंह, सुरेश सिंह, यशवंत सिंह, राजू कुशवाहा आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।