कोतवाली क्षेत्र के बसुका गांव में रविवार को बिजली के शार्ट सर्किट से एक झोपड़ी में आग लग गई। इससे झोपड़ी में बंधी दो बकरियों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं दो भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राजस्व कर्मियों ने घटना स्थल का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी।
बसुका गांव निवासी रूपचंद राजभर के मकान में अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीण जब-तक आग बुझाने का प्रयास करते, झोपड़ी में बंधी दो बकरी झुलसकर मर गई। किसी तरह दो भैंस को बचाने में ग्रामीण सफल हो पाए, लेकिन तब तक भैंस भी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
झोपड़ी में रखा पशुओं का चारा, लगभग पांच कुंतल गेहूं, साइकिल और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर राजस्व कर्मियों को भेजकर नुकसान का आकंलन कराया गया है।