गाजीपुर में माहपुर रेलवे स्टेशन को जाने वाले महमूदपुर से भीमापार मार्ग के बीच से गुजर रही नहर के पुल की रेलिंग टूटने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। सरकारी सिस्टम की लापरवाही के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। मगर रेलिंग लगवाने को लेकर कोई गंभीर नहीं है।
माहपुर रेलवे स्टेशन, जलालपुर, कैथवलिया, बौरवां, कनेरी, परसनी व अन्य गांवों की ओर जाने वाले रास्ते पर नहर की पुलिया की रेलिंग कई वर्षों से टूटी हुई है। बिना रेलिंग के पुलिया होने के कारण अब तक कई बाइक सवार नहर में गिरकर घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद रेलिंग नहीं लगी। कई बार इसकी शिकायत सिंचाई विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों से की गई। सिंचाई विभाग समेत जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि टूटी रेलिंग के चलते आए दिन बाइक सवार, साइकिल सवार समेत एक दर्जन लोग रात में अंधेरा होने के कारण गिरकर जख्मी हो रहे हैं।
रामबदन और गिरधर ने बताया कि माहपुर रेलवे स्टेशन आने-जाने में भी लोगों को दिक्कत हो रही है। खतरनाक मोड़ होने के कारण और नहर की पुलिया पर रेलिंग न होने से लोग आये दिन इस नहर मे गिर कर चोटिल होते रहते हैं। जिससे इस नहर की टूटी रेलिंग से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।