दानापुर मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड के बीच डुमरांव स्टेशन के पास डाउन लुप लाइन पर रविवार की दोपहर पार्सल मालगाड़ी का तीन वैगन रेल पटरी से उतर गया। इसके कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। इसके कारण विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनें खड़ी रही। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस बरूना में तो 03204 पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पटना पैसेंजर स्पेशल चौसा स्टेशन पर खड़ी रही। 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस दिलदारनगर स्टेशन पर घंटों खड़ी रहने से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं 03650 बनारस-बक्सर पैसेंजर स्पेशल दरौली में खड़ी रही।
हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क विरेन्द्र कुमार ने बताया कि डुमरांव स्टेशन के निकट (किमी 645/4) डाउन लुप लाइन पर मालगाड़ी के तीन वैगन के अवपथन के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों के आवागमन से जुड़ी जानकारी के लिए दानापुर हेल्पलाइन नंबर 06115-232398 पर जानकारी ले सकते हैं।