गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में पहले चरण की चौदह किमी करीब 35 करोड़ की लागत से नये रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य आज शुरू हो गया है। इसके तहत पीलरों पर गार्डर लांचिग का कार्य तेजी से शुरू हो गया। उम्मीद है कि यह काम इस साल के अंत पूरा हो जायेगा। नये लाइन के दोहरीकरण का कार्य पूरा होने एवं परियोजना के चालू होते ही इस नये रूट से ट्रेनों का बेहतर संचालन हो सकेगा।
इसके तहत सभी 72 पीलरों का निर्माण काफी पहले ही हो चुका है, अब इन पर गार्डर लांचिंग एवं नये रेल लाइन विछाने के साथ ही बेड पर ब्लैंकेटिंग, ब्लास्ट डालने के साथ ही सिग्नल पोल लगाए जाने के लिए उसके फाउंडेशन का निर्माण तेजी से एक साथ शुरु किया गया है। रेलवे के अनुसार दोहरीकरण के तहत अब तक 6 पीलरों गार्डर की लांचिंग की जा चुकी है, शेष 66 पीलरों पर गार्डर लांचिंग की तैयारी चल रही है। मालूम हो कि इसके पहले सिंगल लाइन बिछाए जाने का काम काफी पहले ही पूरा कर लिया गया है। जिसका ट्रायल भी हो चुका है।
करीब 1766 करोड़ की पहले चरण की यह परियोजना जिसकी आधारशिला चौदह नवम्बर 2016 को पीएम नरेन्द्र मोदी ने रखी थी। मेदनीपुर गावं के समीप हाईवे के उपर से गुजरने वाली लाइन के नीचे व मार्ग के दोनों तरफ 18 फीट ऊंचा लोहे का हाइटगेज वैरियर भी लगाया गया है।
नये रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य शुरू
ताकि रेल वायडक और नीचे से गुजरने वाले वाहनों का सम्पर्क न होने पाए। साथ ही ट्रेन के सुरक्षित व संरक्षित संचालन को सुनिश्चित किया जा सके। ताकि भविष्य में किसी तरह के रेल हादसे से बचा जा सके। इस सम्बन्ध में रेल विकास निगम लिमिटेड के पीडी जीवेश ठाकुर ने बताया कि नये रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य शुरू हो गया है, जिसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा।