Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

नंदगंज-चोचकपुर तिराहे पर कई वर्षों से खराब पड़ा हैंडपम्प

नंदगंज-चोचकपुर तिराहे पर पिछले कई वर्षों से हैंडपम्प खराब पड़ा है। स्थानीय लोग व दुकानदार पीने के पानी के लिए परेशान होना होना पड़ता है। आसपास के रहने वाले परिवार के लोग डब्बा व बाल्टी लेकर 500 मीटर दूर सरकारी अस्पताल गेट पर या किसी के घर में लगे हैंडपम्प से पानी लेने के लिए जाने पड़ता है। 

ghazipur-news-the-handpump-at-nandganj-chochakpur-tri-junction-was-lying

लोगों ने बताया कि बरहपुर स्थित जल निगम की टंकी से पानी की सप्लाई होती थी तो काम चल जाता था। पर विगत दो माह से मोटर जल जाने के कारण पानी की सप्लाई नही हो पा रही है। जला हुआ मोटर बनने के लिए गाजीपुर गया था पर अभी तक नही बन पाया है। वहीं तिराहे पर लगा हैंडपम्प भी कई वर्षों से खराब पड़ा है। 

अगल बगल के दुकानदार धीरे धीरे अतिक्रमण करके उस हैंडपम्प के स्थल पर कब्जा भी कररहे है। नंदगंज चोचकपुर तिराहे पर पानी पीने के लिए कोई और हैंडपम्प नही है। क्षेत्र के लोगों ने डीएम व जलनिगम के अधिकारियों से बरहपुर में जले मोटर को तत्काल ठीक कराने की मांग किया है। ताकि लोगों के पेयजल समस्या से निदान मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad