गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र में पलिया बुजुर्ग गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर की चिंगारी से लगी आग की घटना में लगभग चार मंडा क्षेत्रफल का बगीचा जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
पेड़-पौधे जलकर हुआ स्वाहा
बताया जा रहा है कि मंगलवार को सायं लगभग तीन बजे पलिया बुजुर्ग गांव निवासी सिद्धनाथ राय के बगीचे में बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से अचानक आग लग गई। चिंगारी देखते ही देखते बगीचे में आम, नीबू ,केला सहित सभी पेड़ पौधे जलकर स्वाहा हो गए। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
गर्मियों में अफसर शॉर्ट सर्किट से लगी आग सैकड़ों बीघा में लगे गेहूं की फसल के साथ ही रिहायशी इलाकों को भी बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाती हैं। मंगलवार को ही मुहम्मदाबाद क्षेत्र के एक गांव के राजभर बस्ती में लगे आग ने लगभग एक दर्जन घरों को अपने आगोश में ले लिया। आग लगने के कारण झोपड़ियों के जलने के साथ उसमें रखे खाने-पीने के सामान कपड़े, बर्तन आदि जलकर राख हो गया।