गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र में डा.भीमराव अम्बेडकर आर्दश इण्टर कॉलेज में शनिवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह किया गया।
जिसमें विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर हाईस्कूल की छात्रा जिज्ञासा राजभर, श्वेता राजभर, प्रिया राजभर, मंगेश कुमार, अजीत गोंड, निधी पाल, अंशु भारती, विशाल मौर्या, सोहानी गोंड व इण्टर की छात्रा सलोनी शर्मा, हर्षिता भास्कर, रीना मौर्या, गुंजा कुमारी, अमृता गोंड, रानी यादव, प्रीति रंजन, अजीत कुमार, संजना कुमारी को माल्यार्पण कर मेडल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, दीवार घड़ी देकर सम्मानित करते हुए उत्साह वर्धन किया गया।
इस अवसर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील राम ने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में पास या फेल मायने नहीं रखता है। परन्तु प्रतिभाग जरूरी होती है। विद्यार्थी अपने जीवन को शिक्षा ग्रहण के साथ ही संस्कार वान बनाए। बड़े बुजुर्गो का आज्ञाकारी बने, गुरूजनों का सम्मान करें। उनके सामने हमेशा मंजिल नतमस्तक होगी। सच्चे मन से की गयी मेहनत रंग लाती है। यह सिद्ध किया प्रदेश से लेकर गांव तक की बेटियों ने जिससे अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा लेकर पढ़ाई पूरी करनी चाहिए।
इस मौके पर संतोष कुमार पाण्डेय, कृष्णमोहन पाण्डेय, डॉ. करूणेन्द्र चतुर्वेदी, नरसिंह राजभर, सुदामा राजभर, प्रधानाचार्य रामदुलार राम, राजकुमार, जनार्दन, योगेश,अजीत यादव, सचिन, आशा यादव, भावना मिश्रा, आशा भारती, रीतू सिंह, अनिता देवी, संगीता देवी आदि मौजूद रहे।