भांवरकोल स्थानीय ब्लाक परिसर में बुधवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने सचिवों के पेंच कसे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास,सार्वजनिक शौचालयों, पंचायत भवनों की प्रगति कार्यों एवं संचालित गतिविधियों की समीक्षा किया। इस मौके पर उन्होंने शासन के निर्देश पर संचारी रोग के रोकथाम के लिए अभियान की प्रगति जानी।
बीडीओ ने सभी मौजूद मातहतों को निर्देश दिया कि सभी ग्राम पंचायत सचिव अपनी पंचायतों में सफाई कर्मियों का क्लस्टर बनाकर सफाई कार्य हर हाल में सप्ताह भर में सुनिश्चित करें ।इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई नहीं होगी। इस कार्य में लापरवाह होने पर सचिवों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने इस मौके पर ग्राम पंचायतों में बने शौचालयों के संचालन एवं पंचायत भवन के क्रियाकलापों की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि पंचायतों में बने सार्वजनिक शौचालयों पर महिला समूह की नियुक्त संचालकों को शासन के निर्देश के अनुसार सुबह-शाम शौचालय पर उपस्थित रहने एवं साफ सफाई के लिए निर्देशित दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए ब्लॉक स्तर से एक टीम गठित की गई है जो सभी ग्राम पंचायतों में जाकर साफ सफाई एवं शौचालयों के संचालन एवं साफ सफाई के बारे में जानकारी की जाएगी । यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
इस मौके पर एडीओ पंचायत नर्वदेश्वर तिवारी समूह प्रभारी विनोद यादव, सचिव सूर्यभान राय, सोभनाथ शुक्ला, चंद्रिका प्रसाद,पिंटू सरोज, मुहम्मद महताब, राजकुमार यादव, शशिकांत, ज्ञानेंद्र यादव,ब़जेश कुमार, सहित सभी पंचायत सहायक एवं शौचालय संचालक मौजूद रहे।