Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर के सोनवल गावं में निपुण छात्रों को बीईओ ने प्रमाण-पत्र किया वितरित

गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र अंतर्गत सोनवल गावं स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में चहक कार्यक्रम का आयोज‌न किया गया। जिसका शुभारंम्भ बीईओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके तहत आठ सप्ताह की कार्य योजना के तहत एवं शासन के निर्देश पर कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले 30 छात्रों के प्रथम दिवस पर बीईओ अशोक कुमार गौतम ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

ghazipur-news-so-far-5600-students-and-12-schools-have-been-accomplished

इसके बाद इन छात्रों को‌ स्टेशनरी का भी वितरण किया गया। इसके उपरांत बीईओ ने कक्षा का फीता काटकर कर इन नवीन छात्रों को उनके कक्ष में प्रवेश कराया। इस कक्ष को बिग बुक टीएलएम के साथ सूची तालिका आदि के माध्यम से कक्षा कक्ष को बेहतर तरीके से सजाया गया।

वहीं इसी कार्यक्रम के तहत बीईओ अशोक कुमार गौतम ने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत 7 ऐसे छात्र-छात्राओं को को प्रमाण-पत्र दिया। जो पूरी तरह से निपुण हो चुके है। साथ ही उन्होंने इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए। दूसरे छात्रों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

इस दौरान उन्होंने मौजूद शिक्षको,अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर इसी तरह छात्र तेजी से निपुण होते रहे तो एक दिन रेवतीपुर ब्लाक जिले में‌ सबसे पहले निपुण होने का गौरव हासिल करेगा। उन्होनें‌ कहा कि सभी विद्यालयों को 2026 मार्च तक निपुण बनाया जाना है। जिसके लिए प्रयास तेजी से चल रहा है।

महकमें के अनुसार ब्लाक अन्तर्गत कुल 104 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें से 23 कम्पोजिट, 18 जूनियर और 63 प्राथमिक है। जहां 14 हजार के करीब छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। जिसमें से बारह विद्यालय एवं 5600 छात्र निपुण हो चुके है। बीईओ ने बताया कि बेहतर शिक्षा के लिए निपुण भारत अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका डेजी शर्मा, एआरपी संत कुमार गुप्ता, विशेष शिक्षक आत्म नंद यादव, मोहन प्रसाद भारती, राम अशीष सिंह, गुड्डी गुप्ता, जयप्रकाश राय, मंजू पाल, ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार मौर्या और एसएमसी अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.