Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

न्यायिक कार्य से विरत रहे जिले के अधिवक्ता, एकजुट होकर संघर्ष का किया ऐलान

गाजीपुर में सिविल बार संघ और सेन्ट्रल बार संघ की एक संयुक्त बैठक सिविल बार संघ भवन में हुई, जिसमे प्रस्ताव पास कर अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। बता दें कि कानपुर के अधिवक्ता संघ द्वारा पूरे प्रदेश में पत्र भेज कर सभी संघों के अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई लड़ने को एकजुट हो कर संघर्ष करने का अनुरोध किया था।

ghazipur-news-raised-voice-against-kanpur-judge-announced-united-struggle

कानपुर के पत्र को संज्ञान को लेते हुए सिविल बार संघ और सेंट्रल बार संघ में एकजुट हो कर प्रस्ताव पास किया। पत्र में कहा गया है कि कानपुर के जिला जज के आचरण एवं व्यवहार और अधिवक्ताओं के प्रति अमर्यादित भाषा शैली एवं विधि विरुद्ध तरीके से न्यायिक सिद्धान्तो के विपरीत जानबूझ कर आदेश पारित किये जाने के कारण कानपुर के अधिवक्ता अत्यन्त ही क्षुब्ध एवं आक्रोशित है।

इसी खिलाफ चल रहे आन्दोलन के क्रम मे दिनांक 03.04.2023 को संयुक्त आम सभा द्वारा प्रदेश के सभी अधिवक्ता संघो के अध्यक्ष एवं महामंत्रीगणों का एक प्रादेशिक सम्मेलन आगामी दिनांक 12 व 13 अप्रैल 2023 को कानपुर बार एसोसिएशन के प्रांगण में किये जाने का निर्णय लिया गया। जिसके कारण 12 व 13 अप्रैल को जिले में अधिवक्ताओ के न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया।

वादकारियों की सुविधा का रखा ध्यान

सिविल बार संघ गाजीपुर और सेन्ट्रल बार संघ गाजीपुर संयुक्त रूप से आज पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए कानपुर के आन्दोलनरत अधिवक्ताओं का समर्थन किया। नगर पालिका चुनाव के चलते अवरुद्ध आवागमन को अधिवक्ता व वादकारियों के असुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से अनुरोध है कि आवागमन अवरोध न हो इसका विशेष ध्यान दें।

यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान श्रीश कुमार राय, धीरेंद्र नाथ सिंह, राजेश राय, सुरेश सिंह, गंगेश्वर शरण श्रीवास्तव , चंद्रबली राय, वीरेंद्र पांडेय, रघुपति यादव, राजेंद्र विक्रम सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक भारती, राजकुमार जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, राकेश कुमार, सिद्ध नाथ राय, ओमप्रकाश गुप्ता, बृजकिशोर यादव, नटनागर, लियाकत अली सुरेंद्र नाथ पांडेय, कमलेश कुशवाहा, आलोक कुमार, अजय कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुधाकर राय और संचालन कोषाध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad