गाजीपुर के मुहम्मदाबाद नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को तहसील परिसर में चेयरमैन एवं सभासद पदों के लिए नामांकन पत्र खरीदने हेतु भारी गहमागहमी मची रही। प्रथम दिन चेयरमैन पद हेतु 2 दो पर्चा सभासद के लिए कुल 48 पर्चे बिक्री किए गए।
जिसमें 6 सामान्य एवं 78 आरक्षित पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री किए गए। उप जिलाधिकारी भारत भार्गव के नेतृत्व में सुबह से ही पुलिस बल तहसील मुख्यालय के मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग कर दिया गया था।
क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण के नेतृत्व में तहसील गेट पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। जो आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रोककर उनका तलाशी ले रही थी। तहसील परिसर में सिर्फ चुनाव से संबंधित व्यक्ति को ही आने जाने की परमिशन दिया जा रहा था। इसके साथ ही तहसील के समस्त राजस्व न्यायालयों का कार्य बंद कर दिया गया। सभी फाइलों में अग्रिम तिथि तक डेट लगा दी गई। उप जिला अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव तक सभी राजस्व न्यायालयों का बाधित रहेगा चुनाव समाप्ति के बाद पुन न्यायालयों का कार्य पूर्वत प्रारंभ किया जाएगा।