कासिमाबाद में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में मानक के विपरीत हुए काम को लेकर प्रदर्शन किया। मरदह से गोविंदपुर गांव तक जाने वाले लगभग 1300 मीटर संपर्क मार्ग में घटिया निर्माण सामग्री लगाकर बनाने का आरप लगया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के मरदह से गोविंदपुर गांव जाने वाले संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य में धांधली को लेकर ग्रामीण आग बबूला हो उठे और दर्जनों की संख्या में सड़क पर विरोध जताने लगे। पैरों से ठोकर मारने पर गिट्टी सड़क पर बिखर जा रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार के द्वारा तमाम भ्रष्टाचार को लेकर वादे किए जा रहे हैं, लेकिन इसके ठीक विपरीत मरदह से गोविंदपुर जाने वाले संपर्क मार्ग पर ठेकेदारों के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है।
सड़क निर्माण में मानक के विपरीत कार्य किया गया है। ग्रामीण चतुर्भुज चौबे, अजय श्रीवास्तव, बंटी सिंह, राहुल तिवारी ,विपिन तिवारी ,मुन्ना सिंह, राज कुमार मौर्या सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क निर्माण में ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार व्याप्त है और मानक के विपरीत सड़क निर्माण कराया गया है।
पैरों से ठोकर मारने सड़क की गिट्टी बिखर जा रही
ग्रामीणों के द्वारा के पैरों से ठोकर मारने पर गिट्टी सड़क से उखड़ जा रहा था। यही नहीं बच्चो द्वारा पैरों से ठोकर मारने सड़क की गिट्टी बिखर जा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब तक इस सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार में शामिल ठेकेदार और जेई के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग करें।