गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में रविवार को तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया है। इससे अरहर और आम की फसल को व्यापक स्तर पर नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
इसी क्षेत्र के रहने वाले कमलेश राय ने बताया कि रविवार की शाम तेज हवाओं और बरसात से जहां मौसम खुशनुमा हो गया। थोड़े समय के लिए काले घने बादलों ने बिल्कुल अंधेरे जैसा माहौल बना दिया। कुछ जगह पर ओलावृष्टि भी देखी गई। लोगों को गर्मी से फौरी तौर पर राहत मिल गई।
वहीं आम की फसल और अरहर की फसलों को व्यापक नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। खासतौर से अरहर की फसल को इस बरसात और तेज हवाओं से व्यापक नुकसान होगा। बताते चलें कि अप्रैल के महीने में अभी आम के फल छोटे और मध्यम आकार के होते हैं। तेज हवाओं के कारण टूट जाने से आम के कारोबार से जुड़े कृषकों को भी नुकसान होता है।
वहीं मार्च के अंतिम हफ्ते और अप्रैल के पहले हफ्ते के मध्य हुई बरसात ने गेहूं आदि के फसल को व्यापक नुकसान पहुंचाया था। बिन मौसम बरसात से किसानों को व्यापक स्तर पर आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।