गाजीपुर के निष्पक्ष और सुचितापूर्ण निकाय चुनाव कराने को लेकर पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट मोड़ में काम कर रही है। इसी के तहत जगह-जगह पुलिस स्थानीय लोगों और व्यापारियों से संपर्क कर रही है।
क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए जाने को लेकर उनके सुझाव और परेशानियों को जानने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने की हर कवायद की जा रही है। इसी क्रम में भांवरकोल थाना पुलिस ने बुधवार की देर शाम कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के क्रम में पैदल गश्त किया।
शहर में एंट्री करने वालों पर विशेष तौर पर पुलिस नजर
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हैदरिया से शुरू होता है। ऐसे में एक्सप्रेस-वे से शहर में एंट्री करने वालों की गतिविधियों पर विशेष तौर पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही इस क्षेत्र का बड़ा इलाका गंगा नदी से सटा हुआ है। नदी के जरिए भी अवांछनीय तत्वों की शहर में एंट्री ना हो, इसको लेकर भांवरकोल पुलिस लगातार मुस्तैद है।
इन दिनों निकाय चुनावों को लेकर जिला पुलिस संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों सघन चेकिंग कर रही है। पुलिस विभाग, पैदल गश्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षित होने का भरोसा दिला रही है।
थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बुधवार को फ़ोर्स संग पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग किया। उन्होंने बताया कि पैदल गश्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया गया की गाजीपुर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।