ताड़ीघाट मऊ नई रेल लाइन परियोजना के तहत सोनवल से सिटी तक करीब 35 करोड़ की लागत से नये रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत पीलरों पर गार्डर लांचिंग के साथ ही नये लाइन भी बिछायी जा रही है।
इस दोहरीकरण के पूरा हो जाने के बाद परियोजना के चालू होते ही इस नये रूट से ट्रेनों का बेहतर संचालन हो सकेगा। इसके तहत सभी 72 पीलरों का निर्माण काफी पहले ही हो चुका है।अब इन पर गार्डर लांचिंग एवं नये रेल लाइन बिछायी जा रही है। इसके साथ ही बेड पर ब्लैंकेटिंग, ब्लास्ट डालने के साथ ही सिग्नल पोल लगाए जा रहे है।
इसके साथ ही उसके फाउंडेशन का निर्माण तेजी से शुरू हो गया है। अब तक 6 पीलरों गार्डर की लांचिंग की जा चुकी है ,शेष 66 पीलरों पर गार्डर लांचिंग की तैयारी चल रही है। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरबीएनएल) के परियोजना निदेशक जीवेश ठाकुर ने बताया कि नये रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। जिसे चालू वर्ष के दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा।