गाजीपुर जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड़ में आ गया है। सोमवार की सुबह चिकित्सकों की टीम ने कोरोना के लक्षण मिलने पर चार संदिग्ध मरीजों के जांच के लिए भेजा, जहां एंटीजन किट से जांच में चारों मरीज कोरोना संक्रमित मिले। इन मरीजों को चिकित्सकों ने दवा देने के साथ ही होमआइसोलेशन में रहने के लिए निर्देशित किया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। संक्रमित मरीजों के परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहने व बजारों में उचित दूरी का पालन करें। कोरोना के लक्षण मिलने पर तत्काल जांच कराएं। कोरोना की जांच नि:शुल्क होती है। वहीं इसकी दवाएं भी नि:शुल्क मिलती है। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मरीजों को चिंहित करने के लिए निर्देशित किया गया है।