कासिमाबाद के बरेसर थाना क्षेत्र में शाहबाजपुर रेंगा गांव में 3 झोपड़ियों में लगी आग से छोटी बड़ी 24 बकरियों की झुलस करके मौत हो गई हैं। वहीं एक भैंस और उसका बच्चा झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार बरेसर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर रेंगा गांव निवासी नखरु राम की झोपड़ी में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आग लगी घटना में झोपड़ी के नीचे बंधी 18 बकरियां और बकरियों के 6 बच्चे जल जाने से घटनास्थल पर मौत हो गई। इस झोपड़ी में दो साइकिल और खाने पीने का सामान भी जल गया। इसी प्रकार धर्मराज राम की झोपड़ी में लगी आग से तीन साइकिल और 24 छोटी बड़ी बकरियों की झुलस जाने से मौत हो गई। जबकि इनके चार बच्चे भी झुलसने से मौत हो गई हैं। इस झोपड़ी में गेहूं 3 कुंटल भूसा और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
वहीं तीसरी झोपड़ी कुबेर राम जिसमें कोई जनहानि नहीं है। लेकिन झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। झोपड़ी जलने की सूचना पर पुलिस ने फायर ब्रिगेड को दिया। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। इस घटना में पशुओं के अलावा किसी की जनहानि नहीं हुई है। इस संबंध में धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी। यह पता लगाया जा रहा है। जली हुई बकरियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।