Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

जिले में 550 स्थानों पर पढ़ी जाएगी ईद की नमाज, धारा 144 का सख्त निर्देश

गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने आगामी ईद, अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयन्ती मनाये जाने के सम्बन्ध मे अफसरों की मीटिंग ली। बैठक मे डीएम ने जनपद के सभी ईदगाह पर आने -जाने के लिए रास्तो की साफ-सफाई किये जाने के सम्बन्ध में समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी गाजीपुर को निर्देशित किया गया।

ghazipur-news-dm-gave-strict-instructions-to-officers-to-comply-with-section-144

ईदगाह के आसपास पोस्टर बैनर आदि नहीं लगना चाहिये सभी पुलिस अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति बैनर एवं पोस्टर लगाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जनपद में लगभग 550 स्थानों पर ईद की नमाज एवं अलविदा की नमाज पढ़ी जाएगी। अलविदा की नमाज दोपहर 1.30 बजे पढ़ी जायेगी एवं ईद की नमाज सुबह पढ़ी जायेगी। वर्तमान समय में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील स्थलों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सर्तक दृष्टि रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी नई परम्मपरा की शुरूआत न होने पाये। साथ ही सड़क या सार्वजनिक स्थान पर नमाज नहीं पढ़ी जाए। आवागमन के रास्ते को अवरूद्ध न किया जाए। जो गाईडलाईन है उसका पालन सुनिश्चित किया जाए।

आवश्यक कार्रवाई किये जाने हेतु किया निर्देशित

जनपद मे धारा 144 लगा हुआ है। सभी पुलिस अधिकारियों एवं अन्य सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पेट्रोलिंग करते रहे तथा एलआईयू से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई करें। बैठक में सभी अधिकारियों को ईद, परशुराम जयन्ती एवं अक्षय तृतीया के त्यौहार को शान्तिपूर्ण भाई चारे के साथ मनाये जाने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, अपर जिलाधिसकारी भू-राजस्व, एस.पी.सिटी, एस. पी. ग्रामीण समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad